(घ) “तरुणों के लिए जैसे भविष्य उज्जवल होता है, वैसे ही वृद्धों के लिए अतीत।
लेखक द्वारा ऐसा कहने के पीछे क्या आशय है ? समझाकर लिखिए।
Answers
Answered by
0
¿ “तरुणों के लिए जैसे भविष्य उज्जवल होता है, वैसे ही वृद्धों के लिए अतीत। लेखक द्वारा ऐसा कहने के पीछे क्या आशय है ? समझाकर लिखिए।
✎... इस कथन के पीछे लेखक का कहने का आशय यह है कि हमेशा दूर के ढोल सुहावने लगते हैं। तरुणों यानि नवयुवकों से उनका भविष्य दूर होता है तथा वृद्धों से उनका बचपन दूर हो जाता है। इसलिए नवयुवकों को हमेशा अपना भविष्य तथा वृद्धों को हमेशा अपना बीता हुआ बचपन प्रिय लगता है। जो उनसे दूर है वही प्रिय है, यह बिल्कुल उसी तरह है जिस तरह दूर के ढोल सभी को सुहावने लगते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions