Hindi, asked by dbishnoi031, 11 months ago

घोड़ा बहुत तेज दौड़ता है पंक्ति का पद परिचय करे​

Answers

Answered by bhatiamona
21

घोड़ा बहुत तेज दौड़ता है का पद परिचय इस प्रकार होगा...

घोड़ा = जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग।

बहुत = प्रविशेषण, पुल्लिंग, एकवचन, कर्मकारक, ‘तेज’ का विशेषण ।

तेज = गुणवाचक विशेषण, पुल्लिंग, कर्मकारक, ‘घोड़ा’ का विशेषण।

दौड़ता है = अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, एकवचन,  वर्तमान काल, ‘घोड़ा’ इसका कर्ता।Explanation:

कोई भी वाक्य अनेक शब्दों से मिलकर बना होता है, उन शब्दों का भी अपना एक परिचय होता है कि व्याकरण की दृष्टि से किसी श्रेणी  में आते हैं।

कोई भी शब्द स्वतंत्र रूप से शब्द होता है, लेकिन जब वह किसी वाक्य में प्रयोग में लाया जाता है, तो वह एक पद बन जाता है, और फिर उसका एक परिचय होता है।

सरल शब्दों में कहें कि जिस प्रकार एक व्यक्ति का परिचय होता है, जैसे कि उसका नाम, लिंग, आयु, जाति आदि उसी प्रकार उन पदों का भी एक व्याकरणीय परिचय होता है जिसे ‘पद-परिचय’ कहते हैं।

read more

https://brainly.in/question/14661020

brainly.in/question/1113412

brainly.in/question/14661020

Answered by bhanupriyasaikia8
4

Answer:

if you have any questions answeres

Similar questions
Math, 1 year ago