Hindi, asked by ravinra1918, 6 months ago

-
(घ) उसने प्रतीक्षा नहीं की और शीघ्र ही लौट गया-
संज्ञा पदबंध
(iii) क्रिया विशेषण पदबंध
(ii) सर्वनाम पदबंध
(iv) क्रिया पदबंध
वाट​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

➲ (ii) सर्वनाम पदबंध

‘उसमे प्रतीक्षा नही की और शीघ्र ही लौट गया’।

पदबंध ⦂ उसने प्रतीक्षा नही की

पदबंध भेद ⦂ सर्वनाम पदबंध

⏩ ‘सर्वनाम पदबंध’ में जो पद समूह सर्वनाम की तरह कार्य करके वो ‘सर्वनाम पदबंध’ कहलाता है।

✎... पदबंध शब्दो का एक समूह होता है, जो एक विशिष्ट अर्थ प्रयुक्त करता है।  

किसी शब्द का एक अर्थ होता है और उसी अर्थ को एक से अधिक पद एक समूह में मिलकर दर्शाते हो तो वह समूह वाले पदों को ‘पदबंध’ कहते हैं। यह पदबंध एक व्याकरण के पाँच इकाईयों के रूप में हो सकते हैं। पंदबंध के पाँच भेद होते हैं...  

  • संज्ञा पदबंध  
  • सर्वनाम पदबंध  
  • विशेषण पदबंध  
  • क्रिया पदबंध  
  • क्रिया-विशेषण पदबंध

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

बंगले के पीछे लगा पेड़ गिर गया पड़बंध बताइए बंगले के पीछे, में कौन सा पदबंध है।

https://brainly.in/question/25446486

तताँरा एक सुंदर और शाक्तिशाली युवक था।– रेखांकित पदबंध है-  

https://brainly.in/question/19796579  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions