घाव हरा होना का अर्थ और वाक्य।
Answers
Answered by
186
घाव हरा होने का अर्थ है कि दुख का दोबारा एहसास होना.
वाक्य :
अरुण ने अनिता के ऊपर हाथ उठा कर उसके घाव हरे कर दिए.
वाक्य :
अरुण ने अनिता के ऊपर हाथ उठा कर उसके घाव हरे कर दिए.
Answered by
88
घाव हरा होना का अर्थ
घाव हरा होना - (भूला हुआ दुख/गम फिर याद आ जाना), कष्ट या दु:ख की घड़ी याद आना, दुखद घटना याद करना
वाक्य :
1.रमा का बेटा छ: साल पहले आज ही के दिन मरा था इसलिए आज उसका घाव फिर से हरा हो गया।
2.सड़क हादसे में भाई की मौत के बाद जब भी में उस सड़क से गुजरता हूँ तो मेरे घाव हरे हो जाते हैं।
Similar questions