Hindi, asked by 472003, 1 year ago

| (घ) वाक्य शुद्ध कीजिए .:
(1) वह दिनभर बेफिजुल बातें करता है।
(ii) मैं कल एक सज्जन व्यक्ति से मिला।
nnn

Answers

Answered by tanmaychaudhary1818
0

Answer:

bbn

Explanation:

Answered by bhatiamona
1

(घ) वाक्य शुद्ध कीजिए .:

(i) वह दिनभर बेफिजुल बातें करता है।

शुद्ध वाक्य : वह दिनभर फिजूल की बातें करता है।

(ii) मैं कल एक सज्जन व्यक्ति से मिला।

शुद्ध वाक्य : मैं कल एक सज्जन से मिला।

व्याख्या :

वाक्य को शुद्ध बनाने के लिये लिंग, वचन, कारक, काल में शुद्धता होनी जरूरी होती है।भाषा का शुद्ध रूप लेते समय कर्ता और क्रिया के लिंग और वचन की समानता का ध्यान रखना पड़ता है। इसके अलावा मात्रा, योजक चिन्ह, अनुनासिक, अनुसार, अल्पविराम, पूर्णविराम आदि का उचित स्थान पर प्रयोग का ध्यान रखना पड़ता है।

Similar questions