Hindi, asked by pp3313010, 1 year ago

(घ) 'वारिस' कहानी-संग्रह है-
(i) कन्हैयालाल मिश्र 'प्रभाकर' का
(ii) प्रो० जी० सुन्दर रेड्डी का
(iii) मोहन राकेश का
(iv) 'अज्ञेय' का।​

Answers

Answered by bhatiamona
0

सही जवाब है,

(iii) मोहन राकेश का

व्याख्या :

‘वारिस’ नामक कहानी संग्रह ‘मोहन राकेश’ द्वारा लिखित एक कहानी संग्रह है।

मोहन राकेश हिंदी साहित्य के एक प्रसिद्ध लेखक रहे हैं। उन्होंने हिंदी में अनेक उपन्यास एवं कहानियों की रचना की है। उनके द्वारा रचित कहानी संग्रहों में क्वार्टर, पहचान, वारिस आदि के नाम प्रमुख है। वारिस उनके द्वारा रचित एक कहानी संग्रह है।

मोहन राकेस के उपन्यासों में अंधेरे बंद कमरे, अंतराल, ना आने वाला कल आदि के नाम प्रमुख हैं। आषाढ़ का एक दिन उनके द्वारा रचित एक प्रसिद्ध नाटक है। इसके अलावा उन्होंने लहरों के राजहंस, आधे-अधूरे, अंडे के छिलके जैसे नाटकों की रचना की। उनका जन्म 8 जनवरी 1925 को पंजाब में हुआ था और 3 जनवरी 1972 को उनका देहावसान हो गया।

Similar questions