(घ) वक्ता की परेशानी को किसने, किस प्रकार हल किया ? इससे उसके चरित्र की किस विशेषता का
पता चलता है?
Answers
‘बात अठन्नी की’ में वक्ता की परेशानी को उसके दोस्त रमजान ने हल किया रसीला को अपने गाँव पैसे भेजने के लिए कुछ रुपयों की आवश्यकता थी। उसके मालिक ने उसे पैसे देने से मना कर दिया। ऐसी स्थिति में रमजान ने उसके लिए पैसों का प्रबंध किया जो कि उसकी तरह ही आम नौकर था। इससे रमजान के इन चारित्रिक गुणों का पता चलता है कि वह एक नेक दिल इंसान है और मित्रता धर्म को निभाने वाला व्यक्ति है। जो अपने मित्र के संकट में पूरी तरह मदद करता है उसके मन में दया है। वह भी अपने मित्र की भांति गरीब है लेकिन मित्र की मदद करने से पीछे नहीं हटता
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Answer:
रसीला की परेशानी को उसके
दोस्त रमजान ने हल किया ।रसीला को अपने गाँव पैसे
भेजने के लिए कुछ रुपयों की आवश्यकता थी। उसके
मालिक ने उसे पैसे देने से मना कर दिया। ऐसी स्थिति
में रमजान ने उसके लिए पैसों का प्रबंध किया जो कि
उसकी तरह ही आम नौकर था। इससे रमजान के इन
चारित्रिक गुणों का पता चलता है कि वह एक नेक
दिल इंसान है और मित्रता धर्म को निभाने वाला व्यक्ति
है। जो अपने मित्र के संकट में पूरी तरह मदद करता
है उसके मन में दया है। वह भी अपने मित्र की भांति
गरीब है लेकिन मित्र की मदद करने से पीछे नहीं हटता