Hindi, asked by angelfernandes1709, 2 months ago

(घ) वक्ता ने 'शेख साहब' के संदर्भ में श्रोता से अपनी विवशता के संबंध में क्या-क्या कहा?

Answers

Answered by shishir303
14

¿ वक्ता ने 'शेख साहब' के संदर्भ में श्रोता से अपनी विवशता के संबंध में क्या-क्या कहा ?

✎... वक्ता ने ‘शेख साहब’ के संदर्भ में श्रोता से अपनी विवशता के संबंध में यह कहा कि हमारे शेख साहब तो उनके भी गुरु है। उन्होंने इस काम को करने यानि इस फैसले को देने में हजार रुपये से कम नही लिये होंगे। उन्हें उनके इस गुनाह का कब मिलेगा या या नही मिलेगा ये तो भगवान के ऊपर है। ये लोग ऐसी काली कमाई को करके आलीशान कोठियों में ऐशो-आराम से रहते हैं, और एक हम हैं कि इतनी मेहनत करने के बाद भी खाली हाथ ही रहते हैं।

(बात अठन्नी की)

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

वक्ता कौन है ? उसका परिचय दीजिए। उसने उपर्युक्त वाक्य किस संदर्भ में कहा है ?

https://brainly.in/question/25846113

बात अठन्नी की कहानी के आधार पर वर्तमान न्याय व्यवस्था पर अपने विचार प्रकट करते हुए इस कहानी का सारांश लिखिये।  

brainly.in/question/125800

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions