Hindi, asked by 12reshma2sd, 16 days ago

(घ) वशिष्ठ गाँव की क्या विशेषता है?​

Answers

Answered by kkyadav1012
1

Answer:

यह गांव मनाली का सुंदर पर्यटन स्‍थल है। यहां आसपास कई सोपस्‍टोन मंदिर और प्राकृतिक झरने हैं। यह गांव मनाली से 6 किमी. की दूरी पर स्थित है जो रावी नदी के तट पर स्थित है। कहा जाता है कि इन झरनों में स्‍नान करने से त्‍वचा के सारे रोग दूर हो जाते है।पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस प्‍वांइट को भगवान राम के भाई लक्ष्‍मण ने बनाया था जो एक गर्म सल्‍फर झरना है। यहां राज्‍य सरकार द्वारा महिलाओं और पुरूषों के लिए स्‍नान की अलग-अलग व्‍यवस्‍था की गई है। गांव से 10 मिनट की दूरी पर एक हॉट वाथ काम्‍लेक्‍स भी है जो शहर के केंद्र में स्थित है।ऋषि वशिष्‍ठ ने इस गांव में अपने जीवन की एक नई शुरूआत कर दी थी।यहां बहने वाली व्‍यास नदी को विपाशा नदी के नाम से पुकारा जाने लगा था जिसका अर्थ होता है - बंधनों से मुक्‍त। वर्तमान में विपाशा नदी को व्‍यास नदी के नाम से जाना जाता है।

Explanation:

please mark as brainlist i am giving my best answer to everyone but NO one is marking me as brainlist or thanks my answer we you please mark me as brainlist and give thanks to my answer please

Similar questions