Hindi, asked by abbdutt, 10 hours ago

घमंद और समझ के बिच संवाद लेखन​

Answers

Answered by AyushiPawan
1

Answer:

दो मित्र परीक्षा देकर परीक्षा कक्ष से बाहर निकले हैं। उनके मध्य होने वाले संवाद को लगभग 50 शब्दों में लिखिए।

अनिल- अरे विजय! तुम्हारा पेपर कैसा हुआ?

विजय- पहले तुम बताओ कि तुम्हारा पेपर कैसा हुआ?

अनिल- मेरा पेपर अच्छा हुआ। मुझे सारे सवाल आते थे। अब, तुम बताओ।

विजय- क्या बताऊँ? मेरा गणित विषय का पेपर कभी अच्छा होता ही नहीं।

अनिल- क्यों? प्रश्न-पत्र तो आसान था।

विजय- पता नहीं। मुझे गणित विषय से बहुत डर लगता है।

अनिल- तुम गणित को समझ कर नियमित अभ्यास किया करो। फिर देखना, तुम्हारा सारा डर खुद ही दूर हो जाएगा।

विजय- क्या इस क्रम में तुम मेरी सहायता करोगे?

अनिल- यह भी कोई कहने की बात है? मैं तुम्हारी हर संभव सहायता करूँगा।

विजय- तुम्हारा बहुत-बहुत धन्यवाद।

Answered by Ayushiprogod1000
0

Answer:

समझ-ऐसी कौन-सी बात है जो मेरी समझ में नहीं आती। ऐंठ-समझ तेरी समझ में यह नहीं आता कि यदि मनुष्य सुंदर हो, धनवान हो, समाज में ऊँचा स्थान रखता हो तो उसे अपने ऊपर घमंड आ ही जाता है। समझ-नहीं! ऐंठ, कभी घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि यह सब तो क्षणभंगुर है कभी भी नष्ट हो सकता है।

Similar questions