Science, asked by Tushar4092, 11 months ago

घनत्व व आपेक्षिक घनत्व में अन्तर लिखिए।

Answers

Answered by rani76418910
6

Explanation:

घनत्व किसी पिंड के द्रव्यमान और आयतन के बीच का अनुपात है। दूसरी ओर, सापेक्ष घनत्व, किसी वस्तु (पदार्थ) के घनत्व और किसी दिए गए तापमान पर किसी अन्य संदर्भ वस्तु (पदार्थ) के घनत्व के बीच का अनुपात है। घनत्व में मापा जाता है, जबकि सापेक्ष घनत्व आयामहीन होता है। घनत्व प्रत्येक शरीर के लिए अद्वितीय है, जबकि एक ही शरीर में कई सापेक्ष घनत्व (विभिन्न संदर्भ निकायों की तुलना में) हो सकते हैं।

Similar questions