Hindi, asked by pplay9901, 9 months ago

Ghar karna muhavare mein arth

Answers

Answered by sanjay8613
6

Explanation:

किसी बात को बहुत पसंद करना; किसी स्त्री का परपुरुष के घर में उसकी पत्नी के रूप में रहना।

Answered by Rameshjangid
0

घर करना मुहावरे का अर्थ : मन में बस जाना

अन्य अर्थ- पूरी तरह से रच बस जाना

किसी बात को बहुत अधिक पसंद करना

घर करना इस मुहावरे का वाक्य में प्रयोग :

  1. ‌‌‌कोयल की इतनी मधुर वाणी को सुनकर तो आज उसने मेरे मन में घर कर लिया है।
  2. प्रभा का संगीत सुनकर उसने राहुल के मन में घर कर लिया है ।
  3. मीरा की भक्ति भगवान कृष्ण में है l वह कहती है कि मेरे स्वामी भगवान कृष्ण ने मेरे मन मंदिर में घर कर लिया है ।

मुहावरा एक प्रकार का वाक्यांश होता है जो सामान्य अर्थ को प्रकट ना करके किसी विशेष अर्थ को ही प्रकट करता है I

मुहावरों का प्रयोग हम सामान्यतः अपनी दैनिक दिनचर्या में करते हैं l

किसी बात को सामान्य तौर पर कहने की बजाय उसे विशेष अर्थ देते हुए मुहावरे के रूप में कहा जाता है l

For more questions

https://brainly.in/question/6361360

https://brainly.in/question/23716874

#SPJ6

Similar questions