Ghar karna muhavare mein arth
Answers
Answered by
6
Explanation:
किसी बात को बहुत पसंद करना; किसी स्त्री का परपुरुष के घर में उसकी पत्नी के रूप में रहना।
Answered by
0
घर करना मुहावरे का अर्थ : मन में बस जाना
अन्य अर्थ- पूरी तरह से रच बस जाना
किसी बात को बहुत अधिक पसंद करना
घर करना इस मुहावरे का वाक्य में प्रयोग :
- कोयल की इतनी मधुर वाणी को सुनकर तो आज उसने मेरे मन में घर कर लिया है।
- प्रभा का संगीत सुनकर उसने राहुल के मन में घर कर लिया है ।
- मीरा की भक्ति भगवान कृष्ण में है l वह कहती है कि मेरे स्वामी भगवान कृष्ण ने मेरे मन मंदिर में घर कर लिया है ।
मुहावरा एक प्रकार का वाक्यांश होता है जो सामान्य अर्थ को प्रकट ना करके किसी विशेष अर्थ को ही प्रकट करता है I
मुहावरों का प्रयोग हम सामान्यतः अपनी दैनिक दिनचर्या में करते हैं l
किसी बात को सामान्य तौर पर कहने की बजाय उसे विशेष अर्थ देते हुए मुहावरे के रूप में कहा जाता है l
For more questions
https://brainly.in/question/6361360
https://brainly.in/question/23716874
#SPJ6
Similar questions