English, asked by Geethika6628, 11 months ago

Ghar ki kushalta k sambandh me pitaji ko patra

Answers

Answered by Anurag0076
6

Nice question but it is hindi grammar, and I don't read this subject

Answered by Priatouri
14

घर की कुशलता के सम्बन्ध में पिता जी को पत्र।

Explanation:

डी ब्लॉक  

पश्चिम विहार  

नई दिल्ली 87  

15.11.2019

आदरणीय पिताजी,

हम सब यहां भली-भांति हैं और आशा करती हूँ कि आप भी वहां कुशल होंगे। यह पत्र मैं आपको घर की कुशलता के बारे में बताने के लिए लिख रही हूँ। घर में सब काम सही से हो रहे हैं। राहुल समय पर विद्यालय जाता है नेहा भी इन दिनों पढ़ाई खूब मन लगा कर कर रही है। मेरी भी कॉलेज की परीक्षाएं करीब आरही है इसलिए मैं अपना अधिक समय पुस्तकालय में बिताता हूँ।

आप भी अपने बारे में लिख कर भेजना।

आपकी पुत्र

राघव

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:

अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र

brainly.in/question/1657220

Similar questions