ghar mai rakho saaf safai
Speech in hindi
Answers
Answer:
घर की सफाई पर निबंध, 100 शब्द:
Explanation:
स्वच्छता कोई काम नहीं है जिसे हमें जबरदस्ती करना चाहिए। यह हमारे स्वस्थ जीवन की एक अच्छी आदत और स्वस्थ तरीका है। हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए सभी प्रकार की स्वच्छता बहुत आवश्यक है चाहे वह व्यक्तिगत स्वच्छता हो, आसपास की स्वच्छता, पर्यावरण स्वच्छता, पालतू पशु स्वच्छता या कार्य स्थान स्वच्छता (जैसे स्कूल, कॉलेज, कार्यालय, आदि)।
हम सभी को अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता बनाए रखने के बारे में अत्यधिक जागरूक होना चाहिए। स्वच्छता को अपनी आदत में शामिल करना बहुत सरल है। हमें कभी भी स्वच्छता के साथ समझौता नहीं करना चाहिए, यह उतना ही आवश्यक है जितना कि हमारे लिए भोजन और पानी। इसका अभ्यास बचपन से ही किया जाना चाहिए जिसे केवल प्रत्येक माता-पिता द्वारा पहली और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के रूप में शुरू किया जा सकता है।
Answer:
आसपास के वातावरण साफ सुथरा हो तो किसे अच्छा नहीं लगता है हर जगह हर कोना आस पास का स्वच्छ और साफ हो ऐसी जगह सबको ही भाती है और इसमें नगर निगम और स्वच्छता कर्मी का बहुत बड़ा योगदान रहता है वह तो अपनी तरफ से पूरा योगदान देते हैं परंतु इसके बावजूद कुछ लोग गंदगी और कचरा करने से बाज नहीं आते हैं वह भी इंसान ही है आखिर कितना साफ करेंगे इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास की साफ रखने की जिम्मेदारी स्वयं लेनी होगी ताकि साफ-सफाई से हम स्वस्थ रहें और हमारा वातावरण भी स्वच्छ रहे।
Explanation:
Hiii Rana ji are online???