Hindi, asked by seemachavi, 10 months ago

ghar mein Gaaye Ja sakne wale Panch aushdhiy paudhon ke naam ke sath Unse milane wale Logon ke bare mein likhen​

Answers

Answered by karan7303132
3

Answer:

तेज गर्मी इनसानों को तो तंग करती ही है, साथ ही इस मौसम में पेड़-पौधे तक झुलस जाते हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि घरों में गमलों में लगे पौधों को इस मौसम में यदि कुछ दिन लगातार पानी न दिया जाए तो वह मर जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि पौधों को बचाने के लिए उनमें लगातार पानी तो दिया जाए ही, लेकिन कई ऐसे अन्य तरीके हैं जो उन्हें बचाने के लिए कारगर होते हैं, जिनमें उर्वरक तत्व और खाद आदि भी शामिल हैं क्योंकि घरों के अंदर लगाए जाने वाले फूल-पौधे न सिर्फ घरों की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि यह स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी काफी महत्व रखते हैं। यहां पर इसकी देखभाल कैसे करें, इसके लिए कुछ खास उपाय हैं-

- जब बाहर तेज झुलसाने वाली गर्मी हो तो अपने घरों में आंतरिक सज्जा के रूप में कुछ पौधे रख सकते हैं। वह आपको स्वच्छता और हरियाली का एहसास कराते हैं। साथ ही, वह प्रकृति से जुड़े रहने का ज्ञान भी कराते हैं।

- घरों में रखे जाने वाले पौधों को सूर्य की रोशनी की आवश्यकता होती है। इसलिए इसका स्थान खिड़की के पास हो ताकि इन्हें धूप मिल सके। लेकिन साथ ही साथ इनमें समय-समय पर पानी देते रहें।

- अगर कोई पौधा कई दिनों से घर के अंदर हो तो इसे अचानक तेज धूप में न रखें। एक दो दिन के लिए इसे छांव में ही रखें।

- जब पौधे को नए गमले में डाला जा रहा हो तो उसमें नई मिट्टी उपयोग करें और यह भी ध्यान रहे कि मिट्टी प्रदूषित न हो।

- बाहर के पौधों की तरह ही अंदर के पौधों को पानी की आवश्कता होती है। इसलिए गमलों में पानी की मात्रा जरूरत भर ही हो। पानी की अधिक मात्रा भी पौधों में सड़न पैदा करती है। इससे पौधे मर भी सकते हैं।

- इस मौसम के विपरीत सर्दियों में पौधों में नमी की मात्र कम होने से डीहाइड्रेशन हो जाती है। ऐसे में नमी बनाए रखने के लिए पौधों पर पानी से स्प्रे कर सकते हैं।

- यह जानना आवश्यक है कि आपके पौधों के लिए कौन से पोषक तत्व जरूरी हैं। पौधों के विकास में उसके जड़, फूल, पत्तियों और फलों के विकास के लिए नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटेशियम का प्रयोग किया जाना चाहिए।

- पौधों पर कीटों का आक्रमण न हो सके, इसके लिए आवश्यक रासायनिक का छिड़काव करें।

तैयारी डेस्क

Explanation:

hope u like that:))

rate me as a brainliest

Similar questions