घर का भेदी लंका धाये
वाक्य प्रयोग
Answers
Answered by
2
“घर का भेदी लंका ढाए” अर्थार्थ आपसी मतभेद व मनभेद के कारण परिवार के ही सदस्य द्वारा परिवार के राज ,दूसरों को बताने से अपने ही परिवार का नाश होना। परिवार के राज या कोई गुप्त जानकारी बाहर वालों को बताने से नुकसान हमारा ही होता है।घर का भेदी वो होता है जिसको घर के रहस्य पता हो जो रहस्यज्ञाता हो।
यह एक प्रचलित लोकोक्ति है ,जो लंकापति रावण के अनुज विभीषण के लिए कही गयी। क्यूंकि रावण की मृत्यु कैसे होगी यह बात विभीषण को पता था। जब विभीषण ने सत्य का मार्ग चुना तो , उन्होंने श्री राम को यह राज बता दिया, जिस वजह से रावण की मृत्यु हुई ।
Answered by
0
- आपसी फूट के कारण भेद खोलना
Similar questions