घर की मुर्गी दाल बराबर अर्थ
Answers
Answered by
5
Explanation:
घर की अच्छी वस्तु की भी कद्र नहीं होती।
Answered by
6
Ellow ☺
घर की मुरली दाल बराबर त लगभग पूरे देश में मशहूर है। कहावत में मुर्गी और दाल में जमीन आसमान का अंतर समझाने की कोशिश की गई है। मुर्गी को महंगा और दाल को सस्ता बताया गया है। इस कहावत का अर्थ है कि आसानी से मिलने वाली चीज की कोई कीमत नहीं है। इसका एक अर्थ और हो सकता है जैसे कि अपनी चीज या अपने आदमी की कोई कदर नहीं होती। मनुष्य जब किसी चीज़ को पा लेता है तो, वह उसकी अहमियत कम आंकने लग जाता है । इसे इंसानी फितरत कहिए या मानव स्वभाव। हो सकता है कि इस कहावत का जन्म कुछ इस प्रकार हुआ हो।
Similar questions