Environmental Sciences, asked by BIKI1106, 11 months ago

घरों के नीचे दिए गए विवरणों पर विचार कीजिए :
A. राजस्थान में गांव के लोग मिट्टी के घरों, जिनकी छतें कंटीली झाड़ियों की होती है, में रहते हैं।
B. मनाली (हिमाचल प्रदेश) में घर बाँसों के खंभों पर बनाए जाते हैं।
C. लेह में पत्थर के दो मंजिलें घर बनाए जाते है । नीचे की मंजिल पर जरूरत का सामान और जानवरों को रखते हैं।
इनमें सही कथन है
(1) A और C
(2) केवल C
(3) A और B
(4) B और C

Answers

Answered by bitu3983
0

Answer:

3. A and c

is the answer of this question

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है, विकल्प...

(1) A और C

Explanation:

ऊपर प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर है.. A और C।

राजस्थान में गांव के लोग मिट्टी के घरों की छतें कटीली झाड़ियों की होती हैं, में रहते हैं क्योंकि राजस्थान में अत्याधिक गर्मी पड़ती है और रेतीली हवाएं बहती हैं, इस तरह के घरों के  कारण उन्हें इन गर्मी और रेतीली लू से बचाव होता हैं।

लेह में पत्थर के दो मंजिला मकान बनाए जाते हैं, नीचे की मंजिल पर जरूरत का सामान और जानवरों को रखते हैं। यह बात भी सही है।

जबकि मनाली में बाँस के खंभों पर घर बनाए जाते हैं, यह कथन सही नहीं है।

Similar questions