Hindi, asked by afiyaa317, 2 months ago

घर की साफ सफाई करते हुए 5 लाइन इन संस्कृत​

Answers

Answered by TaniyaArmy
3

Answer:

रिटायर करें पुराना सामान

सबसे पहले आपको घर से फालतू सामान निकाल देना चाहिए। अपनी वॉरड्रोब से पुराने कपड़े निकाल दीजिए। इसके अलावा टूटे हुए सामान, क्रॉकरी आदि सब चीजें निकाल दें। इसके बाद अपनी वॉरड्रोब को व्यवस्थित करें।

धूप लगाना जरूरी

अपनी वॉरड्रोब में रखे कपड़ों को कुछ देर धूप में रख दें, जिससे उनमें से सीलन की बदबू चली जाए।

जालों से करें शुरुआत

अक्सर घर में मकड़ियों के जाले होते हैं। घर की सफाई करने से पहले इन जालों को हटाना जरूरी है, नहीं तो बाद में घर फिर से गंदा हो जाएगा। आप मकड़ी के जाले हटाने वाले ब्रश का प्रयोग कर सकते हैं।

किचन की सफाई

सबसे मुश्किल काम किचन की सफाई है। किचन की सफाई के लिए सबसे पहले बर्तन आदि को बाहर निकाल दें। किचन की स्लैब व टाइल्स को डिटर्जेंट के पानी से साफ कर सकते हैं। जिद्दी दागों के लिए विनेगर, बेकिंग सोडा व नींबू का घोल अच्छा होता है, लेकिन इसका इस्तेमाल दीवारों पर न करें, नहीं तो पेंट खराब हो सकता है। किचन के स्लैब की सफाई के बाद बर्तन स्टैंड व डिब्बों की सफाई करें और उन्हें व्यवस्थित करके लगाएं। इसके बाद सभी बर्तन साफ करके सही जगह पर रख दें।

Answered by BangtanGirl11
2

Answer:

this is the answer to your question

Attachments:
Similar questions