Hindi, asked by Ganu007, 11 months ago

'घर की स्वच्छता में आपका योगदान' इस विषय पर एक अनुच्छेद लिखिए।


Answers

Answered by bhatiamona
0

घर की स्वच्छता में आपका योगदान' इस विषय पर एक अनुच्छेद

घर की स्वच्छता में हमारा योगदान बहुत महत्वपूर्ण रखता है| घर की स्वच्छता हमारे हाथ में निर्भर करती है| यदि हम अपने घर को साफ-सुथरा रखेंगे तो हम हर प्रकार की बीमारियों से बच सकते है|  

हमें अपने घर के आस-पास बाहर  और अंदर सफाई रखनी चाहिए ताकि कोई भी मक्खी-मच्छर , वहाँ पर पनप न पाए| हमें अपने घर की अंदर और बाहर की नालियों को साफ करके रखना चाहिए| किसी भी जगह पर पानी जमा नहीं होने देना चाहिए|  घर के अंदर रोज़ झाड़ू, पोंछा , करना चाहिए | घर की रसोईघर को साफ करके रखना चाहिए| इसी में हम सब की सुरक्षा है और कर्तव्य भी |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/3345906

यदि मैं बादल होता तो -निबंध

Similar questions