Hindi, asked by Anonymous, 2 months ago

घर का समाचार बताते हुए अपने पिताजी को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
3

Explanation:

१८, महात्मा गाँधी मार्ग,

विकास नगर, नयी दिल्ली

दिनांक - १८/०४/२०१७

पूज्य पिता जी,

सादर चरण स्पर्श !

कल ही आपका कोलकाता से भेजा हुआ पत्र मिला. यह जानकार हम सब बड़े खुश है कि आप वहाँ कुशलपूर्वक हैं. यहाँ हम सभी स्वस्थ और आनंद से हैं . माता जी की तबियत भी अब बिलकुल ठीक है. हमारी पढाई भी ठीक चल रही है. आप किसी प्रकार की चिंता न करें. हम सभी आपके लौटने के इंतज़ार में हैं. शेष सब ठीक है. अपनी कुशलता का समाचार देना .

आपका प्रिय पुत्र

रमेश सिंह

Similar questions