घर के दयनीय आर्थिक का वर्णन करते हुए छात्रवृत्ति पृाप्त करने के लिए विघालय के एक पृाथना पत्र लिखिए।
Answers
Explanation:
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य
(विद्यालय का नाम)
विषय:- छात्रवृत्ति की सहायता प्राप्त करने के संबंध में I
महोदय,
मैं आपके विद्यालय का एक छात्र हूँ, मैं एक गरीब परिवार से संबंधित हूँ तथा अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुये शिक्षा ग्रहण करता हूँ I मेरे पिता कृषक और मजदूर हैं जिनकी आय बहुत कम होने के कारण मैं आपके विद्यालय का शुल्क देने मे असमर्थ हूं तथा पुस्तक व आवश्यक पाठन सामग्री खरीदने में भी असमर्थ हूँ I
मेरा आपसे निवेदन है कि मेरे इस दयनीय स्थिति में आप मुझे "छात्रवृत्ति" की सहायता देने की कृपा करें I जिससे मैं अपने शिक्षण कार्य को अच्छी तरह से पूर्ण करने में सक्षम हो सकूँ I
दिनांक: (__) आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम:
कक्षा:
अनुक्रमांक: