Hindi, asked by nikkupanchal12540, 4 months ago

घर की याद कविता के आधार पर बताइए कि कवि जेल की मानसिक यातना को क्यों छुपाना चाहता है?

plzz help me​

Answers

Answered by bhatiamona
1

घर की याद कविता के आधार पर बताइए कि कवि जेल की मानसिक यातना को क्यों छुपाना चाहता है?

घर की याद कविता के आधार पर कवि जेल की मानसिक यातना को इसलिए छुपाना चाहता था क्योंकि , वह अपने बूढ़े माता-पिता को किसी भी प्रकार की चिन्ता नहीं देना चाहता था |

व्याख्या :

वह अपने परिवार में किसी को दुःख नहीं देना चाहते थे , क्योंकि वह अपने भाई और बहनों से बहुत प्यार करते थे | कवि को जेल में अपने परिवार की बहुत याद आती थी | उन्होंने जेल के अंदर ही अपनी पीड़ा को कविता में व्यक्त किया था |

Similar questions