Hindi, asked by abdulrehman4776, 8 months ago

घरेलू काम करने वाले लोगों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिये अपना मत

Answers

Answered by nibha1011198569
1

Answer:

achachh vavhar karna chahiye. ........

Answered by bhatiamona
0

घरेलू काम करने वाले लोगों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिये (अपना मत)

घरेलू काम करने वालों के साथ हमें सदैव मानवीयता वाला व्यवहार करना चाहिए। घरेलू काम करने वाले जो भी हमारे घरेलू सहायक होते हैं, वह भी इंसान ही हैं। हमें उनके साथ सदैव सहृदयता और मानवीयता का व्यवहार करना चाहिए।

घरेलू काम करने के लिए अपनी गरीबी और जरूरतों के कारण ही काम करने के कारण हमारे पास आते हैं। वो आकर परिश्रम से अपना पूरा कार्य करते हैं, हमें सदैव उनके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। हमें उनकी समस्याओं को समझना चाहिए। हमें उनके साथ अमानवीय व्यवहार जैसा व्यवहार नहीं करना चाहिए। बहुत से मालिक लोग अपने घरेलू काम करने वालों के साथ खराब व्यवहार करते हैं, और उनको गरीब जानकर उनका तिरस्कार करते हैं। अमीर हो गरीब सब के साथ समान व्यवहार करना चाहिये।

Similar questions