घरेलू और नौकरीपेशा महिलाओं की कार्यों मैं अंतर लिखिए
Answers
घरेलू और नौकरीपेशा महिलाओं की कार्यों मैं अंतर लिखिए :
घरेलू और नौकरीपेशा महिलाओं के कार्य में अंतर...
घरेलू और नौकरीपेशा महिलाओं के बेहद कार्य में अंतर होता है, घरेलू महिलाओं यानि गृहिणी ओं के लिए अपने कार्य के एवज में कोई वेतन नहीं मिलता, जबकि नौकरीपेशा महिलाएं किसी दफ्तर में कार्य करती हैं, तो उन्हें उसके एवज में वेतन प्राप्त होता है।
घरेलू महिलाएं वित्तीय रूप से अपने पति०-पिता आदि पर निर्भर रहती हैं, जबकि नौकरी पेशा महिलाएं वित्तीय रूप से स्वयं पर आत्म निर्भर होती हैं, क्योंकि उन्हें उनके कार्य के एवज में वेतन प्राप्त होता है।
घरेलू महिलाओं द्वारा किए जाने वाले कार्य नौकरीपेशा महिलाओं द्वारा किए जाने वाले कार्य से अधिक परिश्रमी होता है लेकिन फिर भी उनके कार्य को महत्वपूर्ण नहीं समझा जाता और इसे उनका कर्तव्य मान लिया जाता है।
नौकरीपेशा महिलाओं को उनके कार्य केवल में वेतन तो मिलता है लेकिन बहुत मामलों में ऐसा होता है कि नौकरी पेशा महिलाओं पर दोहरी भूमिका आ जाती है और नौकरी की ड्यूटी से घर आने के बाद घर पर भी घरेलू कार्य निपटाने पड़ते हैं। इस तरह उन पर दोहरी जिम्मेदारी आ जाती है।
पुरुषवादी मानसिकता के कारण बहुत से परिवारों में महिलाओं से घर के कार्य की जाने की अपेक्षा की जाती है और पुरुष घर के कार्यों को हाथ नहीं लगाते और नौकरी पेशा होने के बावजूद महिलाओं को दफ्तर के बाद घर पर आकर निपटाने पड़ते है।