Biology, asked by maahira17, 11 months ago

घरेलू वाहित मल के विभिन्न घटक क्या हैं? वाहित मल के नदी में विसर्जन से होने वाले प्रभावों की चर्चा करें।

Answers

Answered by nikitasingh79
1

घरेलू वाहित मल के विभिन्न घटक मानव मल मूत्र और घरों में उपयोग किए गए साबुन , अपमार्जक, आदि के जल में मिलने से बना होता  हैं, जिसमें अत्याधिक संख्या में जीवाणु और विषाणु पाए जाते हैं। इन वाहित मल को आस पास के जलाशयों व नदियों में मुक्त कर दिया जाता है। यह अपशिष्ट पदार्थ जैव - अपघटनीय होते हैं। जल में ई. कोलाई जीवाणु की अधिक मात्रा सीवेज प्रदूषण का सूचक होती है।  

नदी में विसर्जन से होने वाले प्रभाव :

वाहित मल के कारण जल स्रोत में पोषक पदार्थों की मात्रा अत्यधिक बढ़ जाती है। इस कारण जल स्रोत उथले हो जाते हैं तथा सतही शैवालों में तीव्र वृद्धि होने लगती है , जिस कारण संपूर्ण जल सतह शैवालों से ढक जाती है।

इस अवस्था को सुपोषिता या सुपोषण कहते हैं तथा शैवालों की तीव्र वृद्धि जल पुष्पन कहलाती है । इन शैवालों के कारण कार्बनिक पदार्थ का अपघटन होता है तथा जल स्रोत में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, जिस कारण जलीय जीव मर जाते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (पर्यावरण के मुद्दे) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15049617#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

आप अपने घर, विद्यालय या अपने अन्य स्थानों के भ्रमण के दौरान जो अपशिष्ट उत्पन्न करते हैं, उनकी सूची बनाएँ।  क्या आप उन्हें आसानी से कम कर सकते हैं? कौन से ऐसे अपशिष्ट हैं जिनको कम करना कठिन या असंभव होगा?  

https://brainly.in/question/15049986#

वैश्विक उष्णता में वृद्धि के कारणों और प्रभावों की चर्चा करें। वैश्विक उष्णता वृद्धि को नियंत्रण करने वाले उपाय क्या हैं?

https://brainly.in/question/15050051#

Answered by Anonymous
0

Explanation:

घरेलू वाहित मल के विभिन्न घटक मानव मल मूत्र और घरों में उपयोग किए गए साबुन , अपमार्जक,

Similar questions