Science, asked by singhdayssankar, 10 months ago

घर में आग से होने वाली असावधानियों से बचने के लिए आप क्या करते हैं​

Answers

Answered by ItzSharmaji
8

आग लगने पर कभी भी बेड के नीचे या घर में किसी कॉर्नर में छिपने की कोशिश न करें।

- आग लगने की स्थिति में कभी भी लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, सीढ़ियों से ही नीचे जाएं।

- अगर आप धुएं वाली जगह पर फंस जाएं तो अपनी नाक और मुंह को गीले कपड़े से ढंककर बाहर निकलने की कोशिश करें।

- अगर आप कमरे से बाहर न निकल पा रहे हों तो कमरे के सभी खिड़की दरवाजों को बंद कर दें और गीले तौलिए या चादर से दरवाजे के बीच की जगह को बंद कर दें ताकि धुआं कमरे में प्रवेश न कर पाए।

Similar questions
Math, 4 months ago