Hindi, asked by chhayam2006, 9 months ago

घर में बिल्ली पालने के कारण स्टैंडर्ड 9 इन हिंदी ​

Answers

Answered by ayushshah24
2

Answer:

बिल्ली से जुड़े शकुन-अपशकुन

(1) यदि किसी यात्रा के लिए निकल रहे हो तथा सामने से मुंह में चूहे या अन्य किसी जानवर को दबाए बिल्ली दिख जाए तो इसे अत्यन्त शुभ माना जाता है।

(2) बिल्ली का घर में बच्चों को जन्म देना अत्यन्त शुभ माना जाता है। मानना चाहिए कि उस घर के अच्छे दिन आ गए हैं।

(3) दीवाली पर बिल्ली का बच्चे सहित घर में आना साक्षात लक्ष्मी के आने का शकुन माना जाता है। उस दिन घर आई बिल्ली को यथासंभव दूध पिला कर विदा करना चाहिए।

(4) यात्रा पर निकलते समय बिल्लियां लड़ती हुई दिखें या कर्कश आवाज करती हुई सुनाई दें तो इसे अच्छा नहीं माना जाता।

(5) अगर कहीं जाते समय काली बिल्ली बाईं ओर से रास्ता काटते हुए दाईं ओर जाएं तो इसे अशुभ माना जाता है परन्तु यदि बिल्ली दाईं ओर से बाई ओर जाएं तो यह निश्चित ही शुभ संकेत है।

Similar questions