घर मे बिलली पालनह के कारण
Answers
Explanation:
वैज्ञानिकों का कहना है कि आमतौर पर बिल्लियों को यह बीमारी चूहे और गिलहरी या डिब्बे वाले दूध से हो जाती है। इस रिसर्च के अनुसार एक साल में 17 फीसदी घरेलू बिल्लियों में यह बैक्टीरिया पाया गया है। माइक्रोबैक्टिरियम टयूबलोकोसिस के बैक्टीरिया मवेशियों से होते हुए इंसान के अंदर भी प्रवेश कर जाता है और उन्हें भारी नुकसान पहुंचाता है।
प्रोफेसर डैनियल गुनमुरे के अनुसार यह जानलेवा बीमारी गाय-भैसों और दूसरे मवेशियों से भी घरेलू बिल्लियों तक फैल जाती है। फिर उनके जरिए आम इंसान को यह बहुत जल्दी प्रभावित करने लगती है। लंदन के चीफ वैटरनरी ऑफिसर निगल गिबनस के अनुसार पालतू बिल्लियां आज के समय इंसान के लिए सबसे ज्यादा करीबी खतरा साबित हो रही हैं। उनके अनुसार यह बीमारी बाकी जानवरों पर अपना असर इतना नहीं करती जितना बिल्लियों पर करती है। अगर आप बिल्ली पालने का इरादा रखते हों तो सावधान हो जाइए।
Answer:
Explanation:
वैज्ञानिकों का कहना है कि आमतौर पर बिल्लियों को यह बीमारी चूहे और गिलहरी या डिब्बे वाले दूध से हो जाती है। इस रिसर्च के अनुसार एक साल में 17 फीसदी घरेलू बिल्लियों में यह बैक्टीरिया पाया गया है। माइक्रोबैक्टिरियम टयूबलोकोसिस के बैक्टीरिया मवेशियों से होते हुए इंसान के अंदर भी प्रवेश कर जाता है और उन्हें भारी नुकसान पहुंचाता है।
प्रोफेसर डैनियल गुनमुरे के अनुसार यह जानलेवा बीमारी गाय-भैसों और दूसरे मवेशियों से भी घरेलू बिल्लियों तक फैल जाती है।
Plz mark it as brainliest