Physics, asked by baman6949, 3 months ago

घरों में गंदगी फैलाने के कोई तीन कारण लिखिए​

Answers

Answered by ashutoshkumaryadav36
0

Answer:

सफाई से खाना न बनना, खाने पर मक्खियां बैठना बीमारियों का कारण है। बारिश के समय में डेंगू बुखार फैलता है। इससे पीड़ित होने पर परेशानी होती है। अपने आसपास गंदा पानी इकट्ठा न होने दें।

Answered by jagdishsingh11974
3

Explanation:

सफाई से खाना न बनना, खाने पर मक्खियां बैठना बीमारियों का कारण है। बारिश के समय में डेंगू बुखार फैलता है। इससे पीड़ित होने पर परेशानी होती है। अपने आसपास गंदा पानी इकट्ठा न होने दें।

यह एनोफिलीज मच्छर के काटने से इंसानों में फैलता है। यह मच्छर बरसात के बाद बढ़ जाते हैं। मादा ऐनोफिलिज मच्छर इकट्ठे हुए पानी में पनपती है। इससे बचाव का सबसे मुफीद तरीका है कि घर और आसपास पानी का जमाव न होने दें।

कई बीमारियाँ सफाई के अभाव में पैदा होती हैं। परजीवी, कीड़े, फफूंद, घाव, दांतों का सड़ना, डायरिया और पेचिश जैसी बीमारियाँ निजी स्वच्छता के अभाव में पैदा होती हैं। केवल साफ रहकर ही इन बीमारियों को रोका जा सकता है।

बचाव- प्यूरीफाइड वॉटर ही पीएं। जहा तक हो सके बाहर के खाने और जूस आदि से दूर रहें। साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। खाना खाने से पहले और बाद में हाथों को अच्छी तरह से जरूर धोएं।

बारिश के मौसम में गंदे पानी और खाद्य पदार्थो से भी कई रोग होते हैं जैसे दस्त, हैजा, टायफाइड और फूड प्वॉइज¨नग आदि। प्रदूषित व संक्रमित पानी पीने से दस्त जैसी बीमारी लग जाती है। दस्त में पेट दर्द और बुखार के साथ आंतों में सूजन आ जाती है।

घर और बाहर गंदगी होने के कारण ही टाइफाइड बुखार होता है। सफाई से खाना न बनना, खाने पर मक्खियां बैठना बीमारियों का कारण है। बारिश के समय में डेंगू बुखार फैलता है। इससे पीड़ित होने पर परेशानी होती है।

मच्छर के काटने से डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, और गैस्ट्रोएन्टराइटिस जैसी घातक बीमारियां होती हैं. यह बातें जान लेना इसलिए जरूरी हैं क्योंकि बारिश की वजह से मच्छर पैदा होते हैं.

hope it's help you a lot

.

.

.

.

please give me thanks for my answer

Similar questions