Hindi, asked by svishnubrindha2, 1 month ago

घर में होनेवाले किसी समारोह का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।
अथवा
अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य जी से तीन दिन की छुट्टी माँगते हुए पत्र लिखिए।

Please tell me the answer ☺️​

Answers

Answered by akansharao
169

प्रेषक

नाम,

10वीं कक्षा ‘अ’ विभाग

सरकारी पाठशाला

उडुपी।

सेवा में

सन्मान्य प्रधानाध्यापक,

सरकारी पाठशाला,

मेन रोड, उडुपी।

विषय : छुट्टी के प्रार्थना पत्र

मान्यवर / महोदय,

सविनय निवेदन है कि आगामी जून महीने के अंतिम सप्ताह में मैं अपने परिवार के साथ – बादामी, पट्टदकल, ऐहोले तथा कूडलसंगम की यात्रा के लिए जा रहा हूँ। अतः दि. 25-06-2019 से 27-06-2019 तक मैं स्कूल नहीं आ सकूँगा।

कृपया इन तीन दिनों की छुट्टी मंजूर करने का कष्ट करें। कष्ट के लिए क्षमा चाहता हूँ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

अशोक राव

Hope it will helps you ❤️

Similar questions