घर में जागरण के अवसर पर मित्र को निमंत्रण पत्र
Answers
24 Mayur Vihar Delhi
Explanation:
19 June 2019
Priya Mitra anushka
Asha Hai Ki Tum Sa Kushal purvak ho Mere Ghar Mei mairee Mata ne jagran rakha hai mairee b mairee ma ka bahut man hai ki tum or tumra Paribar bhi samil ho isliye mai tumhe sah dil sai amantrit karti hu .
mairee taraf sai chacha chachi ko namaste kahna .
tumhri saheli
◆घर में जागरण के अवसर पर मित्र को लिखा गया निमंत्रण पत्र◆
१,कृष्णविहार,
दीनदयाल रोड़,
ठाणे(पू)
मुंबई-४०००६६
दिनांक:१३ नवंबर,२०१९
प्रिय राकेश,
नमस्ते।
कैसे हो तुम?मैं यहाँ सकुशल हूँ।मेरे घर पर माताजी का जागरण,१७ नवंबर को होनेवाला है।मैं यह पत्र तुम्हें इस जागरण में निमंत्रण करने के लिए लिख रहा हूँ।
राकेश,हमारे घर पर हर साल माताजी का जागरण रखा जाता है।तब भजन,कीर्तन होते है।घर का सारा वातावरण भक्तिमय हो जाता है।जागरण में बहुत सारे लोग आते है।
मैं चाहता हूँ कि तुम अपने पूरे परिवार के साथ इस जागरण का हिस्सा बनो।तुम आओगे तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा।
तुम्हारे माता-पिता को मेरा सादर प्रणाम।बड़े भाई रमेश को नमस्ते।
तुम्हारा मित्र,
नीरव