Hindi, asked by mk1565660, 6 months ago

घर में जो काम आप अक्सर करते हैं उसके बारे में 2 वाक्य लिखें​

Answers

Answered by Anonymous
7

निम्नलिखित काम हम घर मे अक्सर करते हैँ -

  • घर के काम मे मदत करना : जब में घर मे होता हु तब में मेरे मम्मी और पापा को घर के विभिन्न काम मे मदत कर देता हु, कियुकी में अब बड़ा हो गया हु और मम्मी पापा को मदत करना मेरा उनके प्रति कर्तव्य है।
  • पढ़ाई : में एक छात्र हूं और अन्य छात्रों की तरह, एक दिन में पढ़ाई करना ही मेरा मुख्य काम है। और, मेरा घर ही पढ़ाई करने का मुख्य स्थान हैं। इसके इलावा मैं स्कुल और कोचिंग क्लास भी पढ़ाई करने के लिए जाता हु, मगर मेरा घर ही पढ़ाई करने का सर्बोत्तम जगह हैं।
Answered by dikshaverma4you
0

घर में अक्सर करने वाले काम

आमतौर की ज़िंदगी में ऐसे कई काम होते है जो रोज़मर्रा में करे जाते है I आइए उन्हीं कुछ कामों के बारे में जानते है:-

  • सुबह उठकर अपने आप को तैयार करना I
  • माता-पिता की काम में मदद करना, जैसे कि रसोई का कोई काम, या बाज़ार से सामान लाने का काम आदि I
  • पढ़ाई करना, विद्यालय का गृह कार्य या फिर परीक्षा के लिए संशोधन करना आदि I
  • घर की सफाई करने में हाथ बंटाना I
  • पेड़-पौधों को पानी देना I
  • धुले हुए कपड़े सुखाना या फिर सूखे कपड़ों को उतारना I
  • अपनी मनपसंद कला का अभ्यास करना I
  • व्यायाम करना I

यह कुछ काम है जो मैं अपने परिवार के साथ मिल-जुलकर करती हूँ I

Related Questions :-

https://brainly.in/question/29248123

Similar questions