घर में कोई नहीं है सब बाहर गए है।आपको ट्यूशन जाना है।माँ के नाम संदेश लिखकर जाइए
Answers
घर में कोई नहीं है सब बाहर गए है।आपको ट्यूशन जाना है। माँ के नाम संदेश लिखकर जाइए...
प्रिय माँ,
मैं आपका बहुत देर तक इंतजार करता रहा। आपने साढ़े पाँच बजे तक आने के लिए कहा था, लेकिन अब पौने छः बज रहे हैं. मुझे छह बजे तक अपनी ट्यूशन में पहुंचना है। मुझे देर हो रही थी, इसलिये मैं निकल रहा हूँ। मैंने घर की चाबी पड़ोसी आंटी को दे दी है, आप वहाँ से ले लेना। मैं आठ बजे तक वापस आ जाऊंगा।
आपका रोहन
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और —▼
बैंक की ओर से आपके पिता के लिए क्रेडिटकार्ड के भुगतान को समय पर करने के लिए फोन आया है और आपको विद्यालय समय पर पहुँचना है। आप पिता के आने तक नहीं रुक पाएँगे। अत: आप पिता को संदेश के माध्यम से सूचित करें।
https://brainly.in/question/17926005
केनरा बैंक खाते में जमा की गई राशि का संदेश बैंक ग्राहक को भेजिए।
https://brainly.in/question/34399515
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○