Hindi, asked by pratimadhilod, 1 month ago

घर में मनाए जानवाले गणेशोस्तोव के समारोह में अपने मित्र का आमंत्रित करते हुए पत्र लिखिए​

Answers

Answered by goyalgourav039
6

Answer:

कैसे हो ? आशा करता हूं कि तुम भी वहां सकुशल को मेरा र१वां जन्मदिन हैं। इस अवसर हो । अगले हप्ते 2 नवंबर पर मेरे परिवार ने एक छोटी सी पार्टी आयोजित की है। यह पार्टी विशेष रूप से मेरे प्यारे दोस्तों के लिए आयोजित की हैं। इस पार्टी का स्थल मेरे परिवार ने घर पर ही रखा है। जन्मदिन का केक शाम ७ बजे काटा जायेगा उसके बाद तुरंत भोजन का कार्यक्रम शुरू हो जायेगा और उसके बाद यह छोटा-सा कार्यक्रम समाप्त हो जायेगा।

मैने इस पार्टी में अपने सभी दोस्तों को आमंत्रित किया हैं। तुम्हे भी इस पार्टी में आना होगा। तुम्हारी उपस्थिती इस अवसर को मेरे लिए अधिक यादगार बना देगी | मैं तुम्हारा इंतजार करूँगा

Explanation:

please like my answer

and tag me brilliant

Answered by franktheruler
0

गणेशोत्सव के अवसर पर अपने घर में अपने मित्र को यह त्योहार मनाने के लिए आमंत्रित करते हुए पत्र निम्न प्रकार से लिखा गया है।

101,

गार्डन व्यू अपार्टमेंट,

न्यू लिंक रोड,

भायंदर ,

मुंबई

दिनांक : 14/9/22

प्रिय मित्र,

सुरेश

आशा है तुम वहां पर सकुशल होंगे। यहां पर भी सब कुशल मंगल है।

आगे समाचार यह है कि इन दिनों हमारे घर , गणेशोत्सव की तैयारियां खूब जोर शोर से चल रही है। इस बार पिताजी ने कुछ विशेष कार्यक्रम भी रखा है। तुम मेरे बचपन के मित्र हो , उन्होंने मुझे तुम्हे गणेशोत्सव के इस पर्व पर आमंत्रित करने के लिए कहा है। हम दो वर्षों से मिले नहीं है, इस बहाने मुलाकात भी हो जाएगी। तुम अवश्य आना।

बप्पा के आने की खुशी में घर में एक दिन जागरण भी करवाया है। गणपति जी पांच दिनों तक हमारे घर रहेंगे फिर विसर्जन होगा।

दिनेश और रमेश भी अा रहे है। बहुत मजा आएगा। हम सब साथ में समय बिताएंगे व गणपति जी के गुण गाएंगे । आरती के समय हमारे पंडित जी भी रहेंगे। वे आरती के बाद गणपति महिमा की कथा करेंगे।

अब यह पत्र यही समाप्त करता हूं। बहुत सारी तैयारियां करनी है।

तुम्हारी प्रतीक्षा करूंगा ।

तुम्हारा मित्र ,

क. ख. ग.

#SPJ2

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/18532409

https://brainly.in/question/6158428

Similar questions