Hindi, asked by harshal9126, 4 days ago

'घर में रहिए, सुरक्षित रहिए' विषय पर 20-25 लाइन में अनुच्छेद लिखिए​

Answers

Answered by daivyasingh1
1

Answer:

घर पर रहें, सुरक्षित रहें,

देश को 'कोरोना'-मुक्त करें।

है यह खतरनाक महामारी,

इसे भगाना सबकी जिम्मेवारी।।

पहले घर को करें सुरक्षित,

इसमें छिपा है सबका हित।

बाहर कभी न होंगे भयभीत,

'कोरोना' पड़ जाएगा चित्त।।

इक्कीस दिन का गृह प्रवास,

परिवार के साथ रहें सोल्लास।

होने न दें तन-मन को उदास,

'कोरोना' गिनेगा अंतिम सांस।।

गृह प्रवास को समझें न सजा,

सपरिवार साथ रहकर लें मजा।

विशेषज्ञों के निर्देशों का करें पालन,

न आएगा 'कोरोना'आपका आंगन।।

अपनों से दूरियां,है कुछ मजबूरियां,

दूर रहकर बांटे अपनों से खुशियां।

'कोरोना'को हमें पराजित करना है,

आपस की खुशियां सदा रखना है।।

अपनों के लिए हैं हम दूर,

समझें न कभी इसे मजबूर

अपनों के प्रेम सदा साथ रहेगा,

'कोरोना'जब हमसे दूर भागेगा।।

- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।  

आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें

Explanation:

Similar questions