घर नं मेहमान के आने पर आप उसका अतिथि -सत्कार कैसे करेगें ?please give answer full .in 10 lines
Answers
1. girl namasta kregi
2. boys feet touch krega
3.drink water
4.chai pani pilake
5.nashta krake
6.baat cheet kerka
घर में मेहमान के आने पर अतिथि सत्कार -
"अतिथि - जिसके आने की तिथि निश्चित नहीं हो I ऐसे अतिथि का सत्कार दिल से निकलता था I और आज सत्कार तो हम उतना ही करते हैं लेकिन वो भावुकता गायब हो जाती है I आने जाने की तिथि पहले से निश्चित रहती है तो अतिथि कैसा I
बचपन में जब हमारे मामा चाचा या बुआ कोई भी आ जाते थे I और उनके हाथ में मिठाई के डब्बे को देखते थे हमारी ख़ुशी का पारावार नहीं रहता था I विशिष्ट प्रकार के भोजन बनते थे I हंसी ठहाकों की गूंज होती हम बच्चों को और भी बच्चे मिल जाते I और हमलोग काफी मस्ती किया करते थे Iऔर अतिथियों से प्रत्येक दिन अपने लौटने की तिथि को बढ़वाते रहते थे I वे लोग भी भावुकता वश कभी हमे गले लगते बुआ की आँखें भर आती हमलोग तो रोने ही लगते मत जाओ न! I
और अब ..मोबाइल युग ने अतिथि शब्द की परिभाष बदल डाली I अचानक अतिथि को घर पर सामने देखकर हमलोगों का उन्माद बदल डाला I क्यूंकि सबको पता है सबलोग आने वाले हैं I न वो प्रेम रहा न भाव लेकिन सत्कार तो करते ही हैं I