Hindi, asked by Rajneeshrdps661, 1 year ago

घर नं मेहमान के आने पर आप उसका अतिथि -सत्कार कैसे करेगें ?please give answer full .in 10 lines

Answers

Answered by CUTE1516
5
hai gues!!!!!!!!!

1. girl namasta kregi

2. boys feet touch krega

3.drink water

4.chai pani pilake

5.nashta krake

6.baat cheet kerka


CUTE1516: hi
Rajneeshrdps661: hii
samhrat: hii
Answered by MavisRee
3

घर में मेहमान के आने पर अतिथि सत्कार -

"अतिथि - जिसके आने की तिथि निश्चित नहीं हो I ऐसे अतिथि का सत्कार दिल से निकलता था I और आज सत्कार तो हम उतना ही करते हैं लेकिन वो भावुकता गायब हो जाती है I आने जाने की तिथि पहले से निश्चित रहती है तो अतिथि कैसा I

बचपन में जब हमारे मामा चाचा या बुआ कोई भी आ जाते थे I और उनके हाथ में मिठाई के डब्बे को देखते थे हमारी ख़ुशी का पारावार नहीं रहता था I विशिष्ट प्रकार के भोजन बनते थे I हंसी ठहाकों की गूंज होती हम बच्चों को और भी बच्चे मिल जाते I और हमलोग काफी मस्ती किया करते थे Iऔर अतिथियों से प्रत्येक दिन अपने लौटने की तिथि को बढ़वाते रहते थे I वे लोग भी भावुकता वश कभी हमे गले लगते बुआ की आँखें भर आती हमलोग तो रोने ही लगते मत जाओ न! I

और अब ..मोबाइल युग ने अतिथि शब्द की परिभाष बदल डाली I अचानक अतिथि को घर पर सामने देखकर हमलोगों का उन्माद बदल डाला I क्यूंकि सबको पता है सबलोग आने वाले हैं I न वो प्रेम रहा न भाव लेकिन सत्कार तो करते ही हैं I

Similar questions