Biology, asked by rohitmathur90, 8 months ago

घर पर फूल से जाते समय आप किन 4 नियमों का पालन करेंगे​

Answers

Answered by kings07
3
कहा कि नियमों का पालन करें। यह आपके लिए ही बहुत जरूरी है। विदित हो कि 10 से 17 ...
Answered by itzankit21
0

Answer:

पूजा करने और भगवान को प्रसन्न करने के कुछ नियम-कायदे होते हैं जिनका पालन करने से घर में संपन्नता बनी रहती है. किस भगवान की पूजा में कौन सा फूल चढ़ाना चाहिए या फिर दीपक को किस दिशा में जलाना शुभ होता है, इन सब बातों की जानकारी ही पूजा काे सफल बनाती है.

किस दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए या रविवार को किस पेड़-पौधे को जल नहीं देना चाहिए जैसी धार्मिक मान्यता वाली बातों का पता होना और ध्यान रखना बहुत जरूरी है. पूजा-पाठ के इन नियमों का वर्णन आपको कथाओं और धार्मिेक पुस्तकों में मिल जाएगा.

अगर आप रोज पूजा करते हैं और आपका मन अशांत रहता है तो इसका मतलब है कि आप कि पूजा-पाठ में कहीं कुछ गलत हो रहा है. मन की शांति और जिस भी मनोकामना से पूजा की जा रही है, उसकी पूर्ति के लिए परे विधान से पूजा का किया जाना जरूरी है.

यहां जानते हैं कि पूजा के दौरान किन बातों का ध्यान रखें और कुछ जरूरी नियमों का पालन कैसे करें...

1. शिवजी , गणेशजी और भैरवजी को तुलसी नहीं चढ़ानी चाहिए.

2. तुलसी का पत्ता बिना स्नान किए नहीं तोड़ना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार यदि कोई व्यक्ति बिना नहाए ही तुलसी के पत्तों को तोड़ता है तो पूजन में ऐसे पत्ते भगवान द्वारा स्वीकार नहीं किए जाते हैं.

3. तुलसी के पत्तों को 11 दिनों तक बासी नहीं माना जाता है. इसकी पत्तियों पर हर रोज जल छिड़कर पुन: भगवान को अर्पित किया जा सकता है.

Similar questions