Hindi, asked by s23594gulfasian, 17 days ago

घर पर शुभ समारोह होने के कारण 4 दिन के अवकाश (छुट्टी) के लिए प्रधानाचार्य जी को

औपचारिक पत्र ।

Answers

Answered by ashuram5253
1

Answer:

प्रिय प्राचार्य

घर का मामला।

Explanation:

देखो मेरे घर में शादी का माहोल है और माहोल क्या शादी ही है।

तो में चार दिन नही पांच दिन तक विद्यालय नही आऊंगा ।

इसलिए मुझे अवकाश दे दिया जाएं अगर नही देंगे तो भी मे विद्यालय नही आऊंगा।

धन्यवाद

अपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम जानके क्या करोगे

Answered by krbishnoi46
1

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

पता  

विषय:- बड़े भाई के विवाह में सम्मिलित होने के लिए अवकाश

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरे बड़े भाई का विवाह दिनांक (      ) को होना निश्चित हुआ है। बारात यहाँ से मुंबई जाएगी। इस कारण मैं स्कूल में उपस्थित नहीं हो सकता। अतः दिनांक से दिनांक तक अवकाश देकर कृतार्थ करें। कृपा के लिए आभारी हूँ।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य  

नाम  

कक्षा  

दिनांक :  

Similar questions