Science, asked by SAMEERRAJ1561132, 8 months ago

घर्षण के कारण ऊष्मा ऊर्जा उत्पन्न होती है। हाँ/नही मे उत्तर दे​

Answers

Answered by Megha6209
5

Answer:

yes..This statement is true..

hope it helps

thank you

Answered by KajalBarad
0

हाँ घर्षण के कारण ऊष्मा ऊर्जा उत्पन्न होती है।

  • दो सतहों के बीच घर्षण गतिशील सतहों से गतिज ऊर्जा को ऊष्मीय ऊर्जा में परिवर्तित करने का कारण बनता है। आग लगाने के लिए लकड़ी के टुकड़ों को आपस में रगड़ने से घर्षण का उपयोग होता है।
  • यदि किसी स्थिर ठोस वस्तु पर कोई दूसरी ठोस वस्तु इस तरह से रखी जाती है कि दोनों समतल पृष्ठ एक-दूसरे को स्पर्श करते है, तो इस दशा में दूसरी वस्तु को पहली वस्तु पर खिसकने के लिए बल लगाना पड़ता है l इस बल का मान एक सीमा से कम होने पर दूसरी वस्तु पहली वस्तु पर नहीं खिसक सकती है l इस विरोधी बल को घर्षण कहते है और इसी के आधार ऊष्मा ऊर्जा उत्पन्न होती है |
  • घर्षण एक दैनिक बल है जो दो सतहों के परस्पर क्रिया द्वारा निर्मित होता है । जब ये सतहें एक-दूसरे के विरुद्ध खिसकती हैं, तो यह अंतःक्रिया दो सतहों की तापीय ऊर्जा को बढ़ा देती है तापमान ऊपर चला जाता है |
Similar questions