घर्षण के लाभ लिखिये।
Answers
Answered by
2
घर्षण बल से लाभ निम्नलिखित हैं:
- घर्षण बल के कारन ही मनुष्य सीधा खड़ा रह पाता है, तथा चल पाता है |
- घर्षण बल न होने पर हम केले के छिलके बरसात, में चिकनी सड़क पर फिसल जाते है |
- यदि सड़क पर घर्षण न हो तो पहिये फिसलने लगते है |
- यदि पट्टे तथा पुल के बीच घर्षण न हो तो पट्टा मोटर के पहिये नहीं घुमा सकते है |
Answered by
0
Answer:
जब कभी किसी एक ठोस तल को दूसरे ठोस तल पर रखकर चलाया जाता है, तब दोनों ठोसों के तलों के बीच एक बल उत्पन्न हो जाता है, जो कि गति की विपरीत दिशा में काम करता है तथा वस्तु को चलाने से रोकने का प्रयत्न करता है। इस बल को घर्षण बल (Friction Force) कहते हैं तथा इस क्रिया को घर्षण (Friction) कहते हैं।
Explanation:
1 दोस्तों, जब हम दीवार में कीलें लगाते हैं, तो वह घर्षण के कारण ही दीवार में रूकती हैं।
2 इसी के कारण वस्तुएं एक-दूसरे को पकड़ती हैं।
3 इस बल के कारण ही ढलान से उतरना व चढ़ना संभव है।
4 किसी चलती हुई गाड़ी के पहिए को ब्रेक द्वारा घर्षण बल देकर रोका जाता है।
5 इसी के कारण रेती द्वारा धातु को काटा जाता है।
Similar questions