Hindi, asked by Yashitabharadwaj03, 19 days ago

घरवाली शब्द में से प्रत्यय और मूल शब्द को चुनकर लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
0

घरवाली शब्द में से प्रत्यय और मूल शब्द इस प्रकार होगा...

घरवाली ⦂ घर (मूल शब्द + वाली (प्रत्यय)

‘वाली’ प्रत्यय वाले कुछ और शब्द...

कामवाली ⦂ काम + वाली

मिठाईवाली ⦂ मिठाई + वाली

खिलौनेवाली ⦂ खिलौने + वाली

✎... प्रत्यय (Suffix) वो शब्द होते हैं, जो किसी शब्द के अंत में लगाये जाते हैं जिससे उस शब्द के अर्थ या तो बदल जाता है या उस शब्द के अर्थ को उसी संदर्भ में एक विशिष्टता मिलती है।  

जैसे धनवान, विद्वान, खिलाड़ी, लुटेरा, चालाकी, घबराहट आदि।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

'त' प्रत्यय युक्त शब्द नहीं है?  

(अ) बचत

(ब) खपत

(स) बढत

(द) फलित

https://brainly.in/question/43735149

प्रत्यययुक्त नया शब्द दयालु दया- धर्म- रंग

https://brainly.in/question/43880375

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by anas6835
0

Answer:

घर + वाली = घरवाली

Explanation:

100%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%

Similar questions