Hindi, asked by Kapue2634, 11 months ago

घऱ वालों के मना करने पर भी टोपी का लगाव इफ्फान के घऱ और उसकी दादी से क्यों था? दोनों के अनजान, अटूट रिश्ते के बारे में मानवीय मूल्यों की दृष्टि से अपने विचार लिखिए।

Answers

Answered by PravinRatta
24

घऱ वालों के मना करने पर भी टोपी का लगाव इफ्फान के घऱ और उसकी दादी से इसलिए था क्योंकि इफ्फन की दादी टोपी को बहुत प्यार करती थी।

हर बच्चा प्यार का मोहताज होता है। उसे जहां भी प्यार मिलता है वह वहां खींचा चला जाता है। यही स्थिति टोपी के साथ भी था।

इफ्फान की दादी टोपी को बहुत प्यार करती थी, वह टोपी की बातों कि समझती थी। वह उसे अपने पोते कि तरह प्यार करती थी। यही कारण था कि इस लगाव को देखते हुए टोपी अपने घर वालों के मना करने के बाद भी वह वहां जाता था।

Answered by bhoomisankhala06
3

Answer:

Answer is on attachment

please visit the image

Attachments:
Similar questions