Hindi, asked by kusammonga, 1 year ago

ghat-ta hindi prem Anuched

Answers

Answered by p1454
0
search in Google your question
Answered by KrystaCort
0

घटता हिंदी प्रेम।

Explanation:

आधुनिक काल में देश के युवाओं का हिंदी के प्रति प्रेम घटता जा रहा है। यह एक प्रकार की समस्या बनती जा रही है क्योंकि हिंदी देश की राष्ट्रभाषा है और यदि देश की युवा पीढ़ी अपनी भाषा का सम्मान नहीं करेगी तो इस भाषा का विकास कैसे संभव होगा।

आधुनिक युग में अंग्रेजी भाषा का प्रचलन इतना अधिक हो गया है कि आज हर एक बच्चा अंग्रेजी भाषा सीखने में लगा है और अपनी सांस्कृतिक धरोहर वाली हिंदी भाषा के महत्व पर कोई ध्यान नहीं देता। घटता हिंदी प्रेम एक गंभीर समस्या बनकर उभर रहा है क्योंकि लोग हिंदी भाषा को कुछ नजर से देखने लगे हैं और इसे सीखने और पढ़ने में अपना अपमान समझते हैं।  

यदि हम लोग हिंदी भाषा के महत्व पर ध्यान नहीं देंगे तो हमारे देश की संस्कृति का सर्वनाश हो जाएगा। इसलिए हमारे लिए यह आवश्यक है कि हम अपनी हिंदी भाषा के प्रति सम्मान जाहिर करें और लोगों को इसके महत्व के बारे में बताएं और अपनी भाषा से प्यार करें।

ऐसे और अनुच्छेद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:  

यदि तुम पशु-पक्षियों की बोलियाँ समझ पाते तो  

brainly.in/question/13547296  

Similar questions