ghatna ko anuched Roop me likhiye Jab Apne Buddhi ke prayog se Bigdi Baat Banaye in Hindi
Answers
घटना को अनुछेद रूप में लिखिए , जब आपने बुद्धि का प्रयोग से बिगड़ी बात बनाए :
यह एक दिन की घटना है , जिस दिन मैंने अपनी बुधि का प्रयोग न किया होता तो बात बिगड़ जाती और मेरे परिवार को बहुत बड़ा नुकसान होता | मैं समय पर बिगड़ी हुई बात बना दी |
एक दिन मेरे पिता को किसी नंबर से फोन आया | वह मेरे पिता जी से कहने लगा मैं बैंक से बात कर रहा हूँ | वह उनसे उनका आधार नंबर माँगने लगा | जब मेरे पिता उससे पूछने लगे आपको क्यों चाहिए ? फोन में उन्हें ऐसे बाते कही , जिससे मेरे पिता को यकीन हो गया कि वह बैंक से बात कर रहा है |
पिता जी मेरे कमरे में आए और मुझे कहने लगे , मेरा आधार नंबर इन्हें लिखवा दो | मैं उनसे बात की , मुझे उसी समय समझ आ गया कि यह बैंक वाले नहीं है |यह लोग लुटेरे है , जो लोगों को अपनी बातों में लेकर उनसे आधार नंबर मांगते है और उनके पैसे ले लेते है | मैंने उन्हें आधार नंबर देने से मना किया और फोन काट दिया |
इस तरह मैंने घर में अपने दिमाग से बिगड़ी हुई बात को संभाला |