Hindi, asked by Rockszzz6606, 1 year ago

ghatna varnan in hindi for class 10

Answers

Answered by Payalarora
2
hey dear


__________&____&&&_________


here ur answers

दिन में काले बादल छाये हुए थे। शाम होते होते वे और घने हो गए। तेज़ हवा चलने लगी। आकाश में बिजली दमकने लगी। बादल गरजने लगे। हवा और तेज़ हो गयी। बिजली के तार कट गए और घर में अँधेरा हो गया। जल्दी से मैंने मोमबत्ती जलाई। पर तेज़ हवा के कारण वह बुझ गयी। हमारे घर के पास सभी पेड़ जोर जोर से हिलने लगे।
मैंने सोचा विद्युत् भवन फोन करके बिजली ठीक करने के लिए कहूँ। परंतु फोन नहीं मिला। फिर मैंने अपने पड़ोसियों को फोन करके सहायता प्राप्त करने का प्रयत्न करा। परंतु संपर्क स्थापित न हो सका। तब मुझे ज्ञात हुआ कि फोन की लाइन भी कट गयी है।
मैं अकेले अँधेरे में डर गया। हवा के तेज़ झोंकों के कारण खिड़की दरवाजे जोर जोर से खुल रहे थे और बंद हो रहे थे। मुझे लगा कि वह रात कभी अंत नहीं होगी। समय जैसे बीत ही नहीं रहा था। इतने में मुझे किसी नर्म चीज़ ने स्पर्श करा। मैं डर कर कूदा। परंतु जब वह चीज़ मेरे और करीब आई तो मुझे पता चला कि एक कुत्ता मेरे घर में आश्रय लेने आया है।
उसके आने के बाद तूफानी रात आसानी से कट गयी। मुझे एक साथी मिल गया और हम दोनों हमेशा के लिए दोस्त बन गए।


hope u help plz mark as brainliest
Similar questions
Math, 8 months ago