Hindi, asked by sneeh1apill, 1 year ago

ghatna varnan in hindiFor4 class

Answers

Answered by Chirpy
1

कल हमारे विद्यालय में बाल मेला आयोजित करा गया था। हमलोगों को बहुत आनंद आया। सुबह जल्दी उठकर हमलोग विद्यालय पहुँच गए। हमारी अध्यापिका जी ने हमलोगों को मेले के बारे में बताया फिर अपने साथ घुमाने ले गयीं।

      सबसे पहले हमलोगों ने खेलों की स्टॉल पर खेल खेले। उसमें मुझे एक पुरस्कार भी मिला। उसके बाद हमलोग जायंट व्हील पर बैठे। पहले मुझे डर लगा पर बाद में सब के साथ मुझे भी मज़ा आया।

      उसके बाद हमलोगों ने बंदर का नाच देखा और एक हाथी पर अपने विद्यालय की सैर करी। फिर अध्यापिका जी ने हमलोगों को गोल गप्पे और कुल्फी खरीदकर दी। ये सब खाकर बड़ा आनंद आया।



Similar questions