घड़े को जल से भर देने पर उसे मस्तक पर रखकर मीलों चले जाइए, एक बूंद पानी भी छलक कर बाहर
नहीं गिरेगा। किंतु जिस घड़े में जल की मात्रा कम होगी, वह छलकता रहेगा, मानो वह पुकार-पुकार कर
कह रहा हो कि उसमें जल है। अथाह जल का स्वामी समुद्र वर्षाकाल में सामान्य स्थितियों में मर्यादा
लाँघकर बाढ़ का आतंक नहीं पैदा करता, किन्तु छोटी-छोटी नदियाँ अपने तटवर्ती क्षेत्रों को तहस-नहस कर
डालती हैं। इसी तरह जिस मनुष्य में वास्तविक विद्वत्ता होती है, वह अपने पांडित्य का ढिंढोरा नहीं पीटता,
बल्कि सदा विनम्र एवं निरहंकार बना रहता है। कम पढ़ा-लिखा व्यक्ति ही बात-बात में मिथ्या पांडित्य-
प्रदर्शन की चेष्टा करता है। जो वस्तुतः धनवान होता है, लोगों से यह नहीं कहता-फिरता कि वह धनवान
है। उसका रहन-सहन, आचार-विचार सादगी से पूर्ण होता है लेकिन साधारण स्थिति का व्यक्ति सदैव यह
दिखलाने का प्रयत्न करता है कि वह धनी और संपन्न व्यक्ति है। अभावग्रस्त लोगों को सदा यही कुंठा
बेचैन बनाए रखती है कि वे अभावग्रस्त हैं, जिस पर विजय पाने के लिए वे मिथ्या-प्रदर्शन की आड़ लेते हैं।
पूर्णता गंभीरता एवं विनम्रता को जन्म देती है, किंतु अपूर्णता चंचलता को। आज विश्व में या समाज में जो
भी आपा-धापी, उत्तेजना तथा अशांति दिखाई पड़ती है उसका मूल कारण अधूरापन ही है। धन, विद्या, पद
आदि की पूर्णता पर ही शांति-सुख निर्भर करते हैं।
निम्नलिखित में से निर्देशानुसार सर्वाधिक उपयुक्त विकल्पों का चयन कीजिए
(i) घड़े से एक बूंद भी पानी नहीं गिरता, क्योंकि
(क) घड़े से पानी की मात्रा कम होती है। (ख) घड़ा मस्तक पर रखा होता है।
(ग) आधे घड़े में जल भरा होता है।
(घ) घड़ा जल से लबालब भरा होता है।
(ii) कम पढ़ा-लिखा व्यक्ति पांडित्य-प्रदर्शन करता है:
(क) धनवान होने के कारण
(ख) अज्ञान के कारण
(ग) अहंकार के कारण
(घ) प्रदर्शन-प्रियता के कारण
(iii) अभावग्रस्त लोग विजय पाने के लिए क्या करते हैं?
(क) विनम्रता प्रदर्शन
(ख) समृद्धि प्रदर्शन
(ग) मिथ्या प्रदर्शन
(घ) बेचैनी प्रदर्शन
(iv) चंचलता का कारण होता है:
(क) अपूर्णता
(ग) सादगी
(ख) विनम्रता
(घ)
(v) समाज में व्याप्त अशांति का कारण है :
(क) उत्तेजना
(ख) आपाधापी
(घ) अविद्या
(ग) अधूरापन
Answers
Answered by
5
Answer:
(ख) घड़ा मस्तक पर रखा होता है।
(क) धनवान होने के कारण
(घ) बेचैनी प्रदर्शन
(ग) सादगी
(घ) अविद्या
Explanation:
Answered by
2
Answer:
घड़ा जल से लबलाब भरा होता है
अग्यान होने के करना
बेचेने प्रदर्शन
अपूर्णता
अधुरापन
Similar questions
Math,
1 month ago
Social Sciences,
1 month ago
Math,
1 month ago
Computer Science,
4 months ago
Math,
10 months ago
Hindi,
10 months ago