Ghayal Chidiya Ki Atmakatha in Hindi
Answers
Answered by
16
मैं एक चिड़िया हूँ I मेरा फैसला नीम के पेड़ के ऊपर है I वैसे तो मैं हर रोज अपने परिवार के लिए खाना ढूंढने निकलती हूँ और वापस भी लौट जाती हूँ I पर आज जब मैंने अपनी उड़ान भरी तो थोड़ी देर उड़ने के बाद में एक मांझे में उलझ गई I यह मांझे मेरे लिए बहुत खतरनाक निकला I मांझे ने मेरा एक पर काट दिया I जिस वजह से मैं ऊपर से नीचे आ गिरी I इसमें कोई दो राय नहीं है कि उस बच्चे ने मेरी खूब सेवा की किंतु वह मुझे अपने हमेशा अपने साथ रखना चाहता था I इसलिए उसने मुझे पिंजरे में बंद कर दिया I मैं घायल ना होती तो मैं अपने बच्चों के पास उड़ कर चली जाती लेकिन अब में घायल हूँ I मैं यहां में बंद हूँ यहां मुझे बहुत बुरा लग रहा है क्योंकि मैं एक बार फिर उड़ान भरना चाहती हूँ I
Similar questions
English,
8 months ago
Physics,
8 months ago
Math,
8 months ago
Math,
1 year ago
CBSE BOARD X,
1 year ago