Hindi, asked by Riyaoberoi, 1 year ago

gilhari ke Ghayal bache ka upchar kis Prakar Kiya Gaya class 9th question ​

Answers

Answered by devanayan2005
116

गिलहरी के घायल बच्चे के घाव पर लगे खून को पहले रुई के फाहे से साफ किया गया। उसके बाद उसके घाव पर पेंसिलिन का मलहम लगाया गया। उसके बाद रुई के फाहे से उसे दूध पिलाने की कोशिश की गई जो असफल रही। लगभग ढ़ाई घंटे के उपचार के बाद गिलहरी के बच्चे के मुँह में पानी की कुछ बूँदें जा सकीं।

Answered by Anonymous
30

गिलहरी के घायल बच्चे का उपचार करना आसान ना था सर्वप्रथम उनके घायल स्थान को साफ किया गया फिर उस पर penicillin के मरहम लगाए गए साथ ही उन्हें रुई से दूध पिलाने की कोशिश की गई जो असफल रहे परंतु लगातार कोशिश करने के बाद उनके मुंह में पानी की कुछ बूंदों को दिया गया

Similar questions